1000+ Science lesson plan for b.ed in hindi | B.Ed Lesson Plan Download Pdf in hindi

हेल्लो दोस्तों ……..स्वागत है आपका हमारे इस Science lesson plan for b.ed वाले ब्लॉग में ….दोस्तों जब आप बीएड में इंटर्नशिप करने स्कूल जाते है तो …. science lesson plan for b.ed free pdf sownload

कक्षा में जाने से पहले आपको रोजन एक अच्छा लेसन प्लान तैयार करके जाना होता है जिसे हम DAILY LESSON PLAN कहते है

तो दोस्तों आज इसलिए हम यहाँ पर आपकी इस समस्या को कम करने के लिए लेकर आये है बहुत सारे Science lesson plan for b.ed in hindi …जो आपको pdf फाइल के रूप में मिलेंगे…जिसे आप डाउनलोड करके अपने शिक्षण कार्य को आसान बना लेंगे…और अपने बीएड को बहुत ही आसान तरीके से पूर्ण कर लेंगे……हमारी शुभ कामनाये आपके साथ है …पाठ योजना रसायन विज्ञान pdf class 8

B.Ed Lesson Plan PDF download Free

बीएड के लिए विज्ञान के लेसन प्लान का फॉर्मेट यहाँ दिया जा रहा है जिसे देखकर आप किसी भी प्रकरण पर लेसन प्लान तैयार कर सकते है …यहाँ पर दिए गये लेसन प्लान इसी फॉर्मेट पर आधारित है…

Science lesson plan for b.ed 1st & 2nd year दोनों के लिए बनाये गये है…

कक्षा 6 से 10 तक के लिए आप इसे उपयोग में ले सकते है…

लेसन प्लान संक्षिप्त विवरण

S. N. Headings

Details

1 पाठ योजना प्रकार दैनिक पाठ योजना [Daily Lesson Plan]
2 विषय  विज्ञान
3 उपविषय भौतिक,जीव,  रसायन विज्ञान
4 प्रकरण (Topic)  
5 कक्षा 6, 7, 8, 9, 10
6 समयावधि 35 Minute
7 उपयोगी B.ed, Deled, BSTC, BTC, Nios Deled
8 कैटेगरी Be.d Educcation
9 Website rlkclasses.in

science lesson plan for b.ed free

1000+ Science lesson plan for b.ed in hindi | B.Ed Lesson Plan Download Pdf in hindi

 

science lesson plan for b.ed in hindi

1000+ Science lesson plan for b.ed in hindi | B.Ed Lesson Plan Download Pdf in hindi

 

science lesson plan for b.ed pdf in hindi 

1000+ Science lesson plan for b.ed in hindi | B.Ed Lesson Plan Download Pdf in hindi


B ed Lesson Plan For Science PDF in Hindi MP Format

पाठ्य योजना (रसायन विज्ञान पाठ योजना)

विद्यालय- chemistry lesson plan for B ed औसत आयु –
पाठ्य योजना क्रमांक-  दिनांक-
कक्षा- वर्ग-
विषय- रसायन विज्ञान कालखण्ड- प्रथम
प्रकरण- ठोस ईंधन
1.सामान्य उद्देश्य-
  1. छात्रों में रसायन विज्ञान के प्रति रूचि एवं जिज्ञासा जाग्रत करना
  2. छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना
  3. विद्यार्थियों में अपेक्षित व्यवहार परिवर्तित करना
  4. छात्रों में रसायन विज्ञान के विभिन्न शब्दों का ज्ञान होना
2.विशिष्ट उद्देश्य–  छात्रों को ठोस ईंधन के बारें में विस्तृत जानकारी देना
3.शिक्षण सहायक सामग्री – लपेट फलक श्यामपट्ट, ठोस ईंधन का चार्ट
4.पूर्व ज्ञान- छात्र ठोस ईंधन के बारे में जानकारी रखते हैं।

science lesson plan for b.ed pdf

5.प्रस्तावना –

प्रश्न सम्भावित उत्तर
1. खाना पकाने, मशीनों को चलाने के लिए किसकी आवश्यकता होती है? इंधन की
2. ईंधन में मुख्य तत्व क्या होता है? कार्बन
3. ईंधन कितने प्रकार का होता है? तीन
4. ये तीन प्रकार कौन-कौन से हैं? ठोस,द्रव,गैस
5. ठोस ईंधन के गुण व उपयोग बताइए। समस्यात्मक प्रश्न

 

6.उद्देश्य कथन-

अच्छा तो बच्चों, आज हम ठोस ईंधन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

प्रस्तुतीकरण

शिक्षण विधियाँ –   व्याख्यात्मक विधि   2.प्रश्नोतर विधि

विषय वस्तु का क्रमिक विकास –   

1. प्रथम अन्विति: ठोस कोयला एवं कोयले का निर्माण

2. द्वितीय अन्विति: कोयले के प्रकार एवं बिटूमनी व एंथ्रेसाइट

प्रथम अन्विति:

विषय वस्तु शिक्षक क्रिया छात्र क्रिया श्यामपट्ट कार्य

ठोस कोयला-

शिक्षक कथन– कोयला,लकड़ी,उपले आदि ठोस कोयला प्राप्त किया जाता है सबसे महत्वपूर्ण व अधिक उपयोग होने वाला ठोस ईंधन कोयला हैकोयला विभिन्न प्रकार का होता हैकार्बन की मात्रा के आधार पर कोयला चार प्रकार का होता है पीट,लिग्नाइट,बितुम्नी,एन्थ्रेसाइट आदि छात्र ध्यानपूर्वक सुनेंगे कार्बन की मात्रा के आधार पर कोयला चार प्रकार का होता है पीट,लिग्नाइट,बितुम्नी,एन्थ्रेसाइट आदि
विकासात्मक प्रश्न- प्रश्न-1. ठोस ईंधन कौन-कौन से है? कोयला,लकड़ी,उपले  
प्रश्न-2. सबसे महत्वपूर्ण ठोस इंधन? कोयला  
प्रश्न-3. कोयले का निर्माण कैसे होता है? निरुतर  

कोयले का निर्माण

शिक्षक कथन-प्रकृति में कोयले का निर्माण हजारों लाखों वर्ष पूर्व पेड़-पौधे, जीव-जन्तुओं के भूमि में दब जाने से हुआ है। भूगर्भ में दबे ये जीव-जन्तु एवं पेड़-पौधे कालान्तर में उच्च ताप व दाब केकारण कोयले में बदल जाते हैं।अत्यधिक दाब के कारण कोयला पत्थर जैसा कठोर हो जाता है। अत: इसे पत्थर का कोयला भी कहते हैं। यह पृथ्वी से खनिज के रूप में निकाला जाता है। छात्र-छात्राओं ने कोयले का निर्माण के बारें में समझा व नोट किया   प्रकृति में कोयले का निर्माण हजारों लाखों वर्ष पूर्व पेड़-पौधे, जीव-जन्तुओं के भूमि में दब जाने से हुआ है।

science lesson plan for b.ed

  सामान्यीकरण प्रश्न उत्तर  
  प्रश्न 1. प्रकृति में कोयले का निर्माण हुआ है? पेड़-पौधे, जीव-जन्तुओं के भूमि में दब जाने से  
  प्रश्न 2. अत्यधिक दाब के कारण कोयला हो जाता है। पत्थर जैसा कठोर  

 

द्वितीय अन्विति

विषय वस्तु शिक्षक क्रिया छात्र क्रिया श्यामपट्ट कार्य

कोयले के प्रकार

शिक्षक कथन-  कार्बन की मात्रा के आधार पर कोयला चार प्रकार से का होता है-(अ) पीट कोयला-वनस्पति से कोयला बनने की यह प्रथम अवस्था है। अन्य सभी प्रकार के कोयलों का निर्माण पीट से ही होता है।यह सरन्ध्र, भंगुर तथा भूरे रंग का होता है।इसमें कार्बन की मात्रा 60% होती है।

यह जलने पर धुआँ अधिक तथा ऊष्मा कम देता है

(ब) लिग्नाइट-पीट से कोयला बनने का यह प्रथम क्रम है।

इसमें काष्ठ कोशिकाएँ स्पष्ट दिखाई देती है।

यह गहरे भूरे रंग का होता है। इसमें 67% कार्बन होता है। जलने पर यह आग की लम्बी

लपटों के साथ अत्यधिक धुंआ देता है।

छात्र-छात्राओं ने कोयले के प्रकारों  के बारें में समझा व नोट किया पीट कोयले में कार्बन की मात्रा 60% होती है।
विकासात्मक प्रश्न प्रश्न-1. कोयला कितने प्रकार का होता है? 4  
प्रश्न-2. कोयले के प्रकार बताइए- पीट,लिग्नाइट,बितुम्नी,एन्थ्रेसाइट  
Q-3. बिटुमनी व एन्थ्रेसाइट के बारे में आप क्या जानते है? निरुतर  
बिटूमनी व एंथ्रेसाइट शिक्क कथन:- (स) बिटुमनी- यह सघन, कठोर, चमकीला तथा काला होता है।यह पीली ज्वाला तधा कम धुंए के साथ जलता है। इसमें कार्बन 80% होता है।(द) एन्थेसाइट-यह कोयला निर्माण की अंतिम अवस्था है। यह काला, कठोर तथा भंगुर प्रकृति का होता है।

यह नीली ज्वाला के साथ जलता है

इसमें कार्बन की सर्वाधिक मात्रा 90 से 98 %होती है

छात्र-छात्राओं बिटूमनी व एंथ्रेसाइट के बारें में समझा व नोट किया  

 

  सामान्यीकरण प्रश्न उत्तर  
  प्रश्न 1. कार्बन की सर्वाधिक मात्रा 90 से 98 %होती है  एन्थेसाइट  
  प्रश्न 2. बिटुमनी होता है?  सघन, कठोर, चमकीला  

science lesson plan for b.ed

पुनरावृति

प्रश्न-1  कोयला कितने प्रकार का होता है?
प्रश्न-2  कोयले का उपयोग किसमें किया जाता है?
क्यू-3  ठोस ईंधन कौन-कौन से होते है?

 

अभ्यास कार्य

प्रश्न                                                               रिक्त स्थानो की पूर्ति कीजिये
प्रश्न-1  एंथ्रे साइट में कार्बन की सर्वाधिक मात्रा 90 से ………%होती है
प्रश्न-2  पीट से कोयला बनने का यह ………क्रम है।
क्यू-3  सबसे महत्वपूर्ण व अधिक उपयोग होने वाला ठोस ईंधन ……….. है

science lesson plan for b.ed

गृहकार्य

प्रश्न-1  कोयले के निर्माण का वर्णन किजिए-
प्रश्न-2  कोयले के प्रकारों का वर्णन कीजिये-

99+ science lesson plan for b.ed Pdf Download

100+ Science Lesson Plans in hindi

100+ विज्ञान पाठ योजना

Class- 6 to 12th

Language – Hindi

Format – Pdf

Size – 125 Mb

Page – 623

Use – B.ed & Stc d.el.ed

Science lesson Plan pdf download 
Chemistry lesson plan pdf download 
Physics lesson plan for B Ed Lesson 
Physics lesson plan pdf download

100+ science lesson plan for b.ed pdf

[डाउनलोड करें]


FAQ बीएड से सम्बन्धी अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न 

  • बीएड पाठ योजना क्या है ?

एक पाठ योजना एक लिखित मार्गदर्शिका या दस्तावेज़ है जो निर्देशात्मक उद्देश्यों, सामग्री, प्रक्रियाओं, मूल्यांकन और संसाधनों की रूपरेखा देती है जिसका उपयोग शिक्षक किसी विशेष पाठ या अध्ययन की इकाई को पढ़ाने के लिए करता है।

  • विज्ञान की अच्छी पाठ योजना कैसे बनाएं

विज्ञान के लिए अच्छी पाठ योजना बनाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. विषय और विषय के लक्ष्य की पहचान करें: सबसे पहले आपको विषय के आधार पर अपनी पाठ योजना तैयार करनी होगी। विषय के आधार पर, अपने लक्ष्य और उद्देश्यों को स्पष्ट करें।
  2. आप अपने पाठ में क्या शामिल करना चाहते हैं इसके लिए विभिन्न स्रोतों से विवरण और जानकारी एकत्र करें।
  3. एक शिक्षण विधि का चयन करें: विज्ञान के पाठों को संचालित करने के लिए विभिन्न शिक्षण विधियों जैसे व्याख्यान, विविध विज्ञान प्रयोग, चर्चा और उदाहरण आदि का चयन करें।
  4. गतिविधियों को व्यवस्थित करें: विज्ञान के लिए पाठ योजना तैयार करते समय, अपने छात्रों के लिए अधिक सक्रिय और रुचिकर गतिविधियों को शामिल करना सुनिश्चित करें।
  5. मूल्यांकन योजना तैयार करें: पाठ के अंत में, आप अपने छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए एक विस्तृत मूल्यांकन योजना, science lesson plan for b.ed पाठ योजना रसायन विज्ञान pdf class 8

[यह भी देखें] –

science lesson plan for b.ed pdf

error: Content is protected !!