प्रतिशत पर लेसन प्लान | Maths Lesson plan in hindi pdf download

➤दोस्तों आज यहां पर Maths Lesson plan in hindi कैसे बनाते हैं इसके बारे में बताया गया है।
अगर आप बीएसटीसी या बीएड के प्रथम व द्वितीय वर्ष में है तो आप यह कक्षा 8 के लिए गणित का लेसन प्लान बना सकते हैं। lesson plan formats
➤Math Lesson Plan Format इसी प्रकार का होता है।
➤आप इस Math Lesson Plan Format का उपयोग करके किसी भी प्रकरण पर लेसन प्लान तैयार कर सकते हैं। lesson plan formats
किसी भी विषय/प्रकरण का लेसन प्लान कैसे बनाएं इसके लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

आज यहां पर कक्षा 8 गणित विषय का लेसन प्लान बताया जा रहा है जिसका प्रकरण है – प्रतिशतता।
➤गणित प्रतिशतता पर लेसन प्लान कक्षा 8

LESSON PLAN FOR MATHS CLASS-8

Maths Lesson plan in hindi -1

विद्यालय का नाम- अपनी विद्यालय का नाम लिखें
कक्षा8
कालांश3
विषय- गणित
वर्ग– A
दिनांक
अवधि45 मिनट
प्रकरण- प्रतिशत
 Maths Lesson plan in hindi pdf download 
➤शिक्षण उद्देश्य- lesson plan formats
क्र.स. 
 शिक्षण उद्देश्य 
अपेक्षित व्यवहारगत परिवर्तन 
1.
ज्ञानात्मक
1. छात्र प्रतिशतता के विषय में जान सकेंगे।
2. छात्र प्रतिशतता का प्रत्यास्मरण कर सकेंगे।
2.
अवबोध
1. छात्र प्रतिशत और लाभ हानि में अंतर कर सकेंगे।
2. छात्र प्रतिशतता के उदाहरण दे सकेंगे।
3.
अनुप्रयोग
1.छात्र प्राप्त ज्ञान का उपयोग अपने दैनिक जीवन में कर सकेंगे।
4.
कोशल
1. छात्र प्रतिशतता पर आधारित प्रश्नों का कुशलता से उपयोग कर सकेंगे।
2. छात्र प्रतिशत निकालने की विधि सीख सकेंगे।
5.
अभिवर्ती
1.छात्र प्रतिशतता के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न कर सकेंगे।

Maths Lesson plan in hindi page-2

➤शिक्षण सहायक सामग्री-
लपेट फलक, चॉक, डस्टर, संकेतक एवं समस्त कक्षाप्योगी शिक्षण सहायक सामग्री।

➤पूर्व ज्ञान-
छात्र प्रतिशतता के संबंध में सामान्य जानकारी रखते हैं।

➤प्रस्तावनाlesson plan formats
क्र. स.
छात्र अध्यापक क्रियाएं
छात्र क्रियाए
1.
चॉक गिनते हुए) यह कितने चॉक है।
 4
2.
2 चॉक को अलग करते हुए यह कुल चोक का कितना भाग है?
आधा भाग
3.
आधे भाग को भिन्न के रूप में कैसे व्यक्त करेंगे।
1/2
4.
1/2 को प्रतिशत में किस प्रकार व्यक्त करेंगे।
समस्यात्मक
5.
 
 
➤उद्देश्य कथन-
         अच्छा बच्चा! आज हम प्रतिशत के बारे में विस्तृत अध्ययन करेंगे।
 

Maths Lesson plan in hindi page-3 

Maths Lesson plan in hindi

➤प्रस्तुतीकरण-

शिक्षण बिन्दु
छात्राध्यापक क्रियाएं
छात्र क्रियाएं
श्यामपट्ट कार्य
1.आदर्श प्रश्न-
1/4 भिन्न को प्रतिशत में बदले?
आदर्श हल- प्रतिशत का अर्थ होता है 100 वां भाग।
अतः 1/4 को प्रतिशत में बदलने हेतु 100 से अंश तथा हर में गुणा करते है।
छात्र ध्यान पूर्वक देखेंगे व समझेंगे।

1/4*100/100
=25/100
=25%

2.आदर्श प्रश्न-
15% को भिन्न में बादलों।
आदर्श हल –
भिन्न में बदलने के लिए प्रतिशत को संख्या में 100 से भाग देकर सरल करते है।
छात्र ध्यान पूर्वक समझेंगे व अपनी नोटबुक में नोट करेंगे।
15%=15/100
=3/20
अर्थात
15%=3/20
3.आदर्श प्रश्न-
0.5 को प्रतिशत में बदलो।
आदर्श हल-
दशमलव संख्या को प्रतिशत रूप में बदलने के लिए दशमलव संख्या में 100 से गुणा करके प्राप्त संख्या को प्रतिशत के चिन्ह के साथ व्यक्त करते हैं।
सभी छात्र श्यामपट्ट पर ध्यान देंगे व तथ्य को समझेंगे।
=0.5*100/100
=50/100=50%
अर्थात
0.5=50%
4.आदर्श प्रश्न-
200ग्राम का 25% ज्ञात करो।
आदर्श हल-
किसी संख्या का दिया हुआ प्रतिशत करने के लिए पहले दिए हुए प्रतिशत को भिन्न में बदलते हैं। फिर दी हुई संख्या से भिन्न में गुणा कर देते हैं।
विद्यार्थी ध्यानपूर्वक समझेंगे तथा समस्याओं का समाधान भी करेंगे।
=200ग्राम का 25%
=200*25/100
=50ग्राम

maths lesson plan in hindi page-4

➤निरीक्षण कार्य-
छात्राध्यापक सभी छात्रों से श्यामपट्ट कार्य को अपनी अभ्यास पुस्तिका पर लिखने का आदेश देंगे तथा संपूर्ण कक्षा में घूम घूम कर उनके कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।

➤पुनरावृति प्रश्न-
1.150 रुपए का 10% निकालो?
2. 2.73 को % में बदलो?
3.75% को भिन्न में बदलो।
4.100 का 20% कितना होगा।
 

➤गृहकार्य:-
निम्न प्रश्नों को हल करो।
1. प्रतिशत में बदलो- (a) 2.85 (b) 2/50
2. भिन्न में बदलो- (a) 25%  (b)  80%
3. हल करो-
(a) 500 कितने का 20% है।
(B) 50 किलो का 10% lesson plan formats

हस्ताक्षर पर्यवेक्षक
पर्यवेक्षक टिप्पणी


20 गणित पाठ योजनाये देखें 

25 फिजिक्स लेसन प्लान देखें 

20 केमिस्ट्री लेसन प्लान बुक देखें

 

Maths Lesson plan in hindi

error: Content is protected !!