sessional work b.ed 1st year meaning of learning
बी.एड. सत्रीय कार्य:- अधिगम
विषय:- अधिगम की प्रक्रिया, सिद्धांत एवं प्रभावी अधिगम के उपाय
परिचय:-
अधिगम एक जटिल और निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जिसके माध्यम से व्यक्ति नए ज्ञान, कौशल और व्यवहारों को अर्जित करता है। यह व्यक्ति के जीवन के सभी पहलुओं को प्रभावित करता है और उसके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अधिगम का अर्थ [meaning of learning]
Psychologist ने सीखने को mental process माना है। learning process जीवन भर निरंतर रूप से चलती रहती है।meaning of learning
अधिगम व्यक्ति के बाहर प्रकट होने वाली स्पष्ट घटना ना होकर एक आंतरिक प्रक्रिया (internal process) है। जो व्यवहार संबंधी क्षमताओं में अपेक्षाकृत स्थाई रूप से परिलक्षित होता है। इस प्रकार लर्निंग से तात्पर्य व्यक्ति के व्यवहार में परिवर्तन से है।
सीखना क्या है What is Learning-
व्यवहार का आधार उद्दीपन (stimulus-S)तथा अनुक्रिया (response-R) है। यह अनुप्रिया स्वाभाविक भी हो सकती है और सीखी हुई भी। जो क्रिया सीखी हुई होती है उसे ही सीखना या अधिगम कहते हैं। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि लर्निंग के कारण स्वाभाविक व्यवहार में परिवर्तन होना ही अधिगम है।/ज्ञान में वृद्धि होना ही अधिगम है ज्ञान में वृद्धि होना ही अधिगम है।
अधिगम का अर्थ समझने के लिए इसकी कुछ परिभाषाओं का अध्यन करना होगा जो निम्न प्रकार है।
अधिगम की परिभाषाएं-(definitions of learning)
स्किनर के अनुसार–“व्यवहार के अर्जुन में उन्नति की प्रक्रिया को अधिगम कहते हैं।”
वुडवर्थ के अनुसार-“लर्निंग किसी नई क्रिया में निहित होता है बशर्ते नई क्रिया पुष्टि युक्त हो और कालांतर में हुई क्रियाओं में प्रकट होती हो।”
गेट्स के अनुसार-“अनुभव एवं प्रशिक्षण दोबारा व्यवहार में संशोधन ही अधिगम है।
सीखना विकास की प्रक्रिया है– वुडवर्थ meaning of learning
कॉल्विन के अनुसार–पहले से निर्मित व्यवहार में अनुभवो दोबारा हुये परिवर्तन को अधिगम कहते हैं।
meaning of learning
ऊपर दी हुई परिभाषाओं के आधार पर अधिगम की निम्नलिखित विशेषताएं होती है।
1. अधिगम एक प्रक्रिया है।
2. अधिगम के अंतर्गत व्यक्ति किसी नवीन तथ्य अथवा बात को ग्रहण करता है।
3. व्यक्ति के द्वारा ग्रहण की गई नई बात उसके व्यवहार में परिवर्तन के द्वारा परिलक्षित होती है।
4. अधिगम के द्वारा व्यक्ति के व्यवहार में परिवर्तन स्थाई रूप से होता है।
अधिगम के लिए शर्तें-Terms for learning-
अधिगम के लिए निम्न प्रकार से 4 शर्तें रखी गई है।
1. सीखने वाले की अभिप्रेरणा/सीखने के लिए तैयार होना
2. अनुक्रिया ही करना/प्रयास एवं त्रुटि
3. पुनर्बलन
4. अभ्यास meaning of learning
अधिगम की प्रकृति-Nature of learning
निष्कर्ष:-
Pdf sessional work b.ed 1st year download
यह भी पढ़ें-