त्रिभुज पर लेसन प्लान गणित | B.Ed. lesson plan for maths in hindi pdf | मैथ्स पाठ योजना

maths lesson plan in hindi pdf download B.ed class 3 to 8

दोस्तों आज यहाँ गणित के प्रकरण- त्रिभुज के प्रकार पर लेसन प्लान प्रारूप बताया गया है इसे आप बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के लिए अपनी दैनिक पाठ योजना डायरी में बना सकते है! lesson plan for maths

How to make a lesson plan for maths class 8 

 B.Ed. maths lesson plan in hindi pdf download page -1 

विद्यालय का नाम- अपनी स्कूल का नाम व स्थान लिखें
कक्षा-8
कालांश- 4
विषय- गणित
वर्ग- A
दिनांक-
अवधि- 40 मिनट
प्रकरण- त्रिभुज Triangle 


➤शिक्षण के उद्देश्य :-

क्र.स. 
 शिक्षण उद्देश्य 
अपेक्षित व्यवहारगत परिवर्तन 
1.
ज्ञानात्मक
1. छात्र त्रिभुज का प्रत्यास्मरण कर सकेंगे।
2. छात्र त्रिभुज का प्रत्याभिज्ञान कर सकेंगे
2.
अवबोध
1. छात्र त्रिभुज की व्याख्या कर सकेंगे।
2. छात्र त्रिभुज व आयत में अंतर कर सकेंगे।
3.
अनुप्रयोग
1. छात्र त्रिभुज से प्राप्त ज्ञान का उपयोग उच्च कक्षाओं में कर सकेंगे।
2.छात्र नवीन परिस्थितियों में त्रिभुज के कार्यों को समझ सकेंगे।
4.
कोशल
1. छात्र त्रिभुज की आकृति बना सकेंगे।
2. छात्र सभी प्रकार के त्रिभुजों का चार्ट बना सकेंगे
5.
अभिवर्ती
1.छात्र त्रिभुज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न कर सकेंगे।

 

B.Ed. maths lesson plan in hindi pdf download page -2

 
➤शिक्षण विधियाँ-  व्याख्यान विधि।
 
➤सहायक सामग्री-  लपेट फलक, चॉक,प्वाइंटर,त्रिभुज का चार्ट,झाड़न एवं अन्य कक्षाप्याेगी शिक्षण सामग्री।
 
पूर्वज्ञान छात्र पहले से ही त्रिभुज के बारे में सामान्य जानकारी रखते हैं।
 
 
➤प्रस्तावना :
 
क्र.
छात्र अध्यापक क्रियाएं
छात्र क्रियाए
1.
वह सूक्ष्म चिन्ह जिसकी न कोई लंबाई और ना ही कोई चौड़ाई होती है उसे क्या कहते हैं?
बिंदु
2.
दो बिंदुओं से मिली आकृति को क्या कहते हैं?
सरल रेखा
3.
सरल रेखा में एक और रेखा मिला दी जाए तो कितनी हो जायेगी।
तीन
4.
तीन भुजाओं से घिरी हुई बंद आकृति को क्या कहते हैं?
त्रिभुज
5.
त्रिभुज के बारे में आप क्या जानते हैं?
समस्यात्मक

lesson plan for maths

➤उद्देश्य कथन :- 

      अच्छा बच्चों ! आज हम त्रिभुज के बारे अध्ययन करेंगें
गणित लेसन प्लान 

maths lesson plan in hindi pdf download page -3

➤प्रस्तुतीकरण :-

शिक्षण बिन्दु
छात्राध्यापक क्रियाएं
छात्र क्रियाएं
श्यामपट्ट कार्य
त्रिभुज के प्रकार







1. समबाहु त्रिभुज
विकासात्मक प्रश्न-
1. तीन भुजाओं से घिरी बंद आकृति को क्या कहते हैं?
2. त्रिभुज कितने प्रकार के होते हैं?
छात्राध्यापक कथन-
त्रिभुज तीन भुजाओं एवं तीन कोणों से बनी आकृति होती है इसके तीनों कोणों का योग सदैव 180 होता है।
त्रिभुज 6 प्रकार के होते हैं।
ऐसा त्रिभुज जिसकी तीनो भुजा इस सम्मान माफ की हो एवं तीनों कौन बराबर 7 डिग्री के होते हैं।

त्रिभुज

समस्यात्मक 

 

त्रिभुज पर लेसन प्लान गणित B.Ed. lesson plan for maths in hindi,ganit ka lesson plan. maths lesson plan in hindi pdf download
 

 

2. समदिबाहु त्रिभुज
छात्राध्यापक कथन
ऐसा त्रिभुज जिसकी दो भुजाएं एवं दो कोण बराबर होते हैं वह त्रिभुज समद्विबाहु त्रिभुज कहलाता है।

विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका में उतारेंगे।
त्रिभुज पर लेसन प्लान गणित B.Ed. lesson plan for maths in hindi,ganit ka lesson plan

 

3. विषमबाहु त्रिभुज
छात्राध्यापक कथन
ऐसा त्रिभुज जिसकी सारी भुजाएं एक समान होती है वह त्रिभुज विषमबाहु त्रिभुज कहलाता है इस त्रिभुज के अंदर के तीनों कोण अलग-अलग माप के होते हैं।


विद्यार्थी ध्यानपूर्वक समझेंगे।

 

4 न्यून कोण त्रिभुज
छात्राध्यापक कथन
ऐसा त्रिभुज जिसके प्रत्येक कोण न्यूनकोण अथार्थ 0 से 90 डिग्री के बीच में होता है ऐसा त्रिभुज न्यून कोण त्रिभुज कहलाता है।

विद्यार्थी ध्यान पूर्वक सुनकर समझेंगे।
त्रिभुज पर लेसन प्लान गणित B.Ed. lesson plan for maths in hindi,ganit ka lesson plan

 

5. समकोण त्रिभुज
छात्राध्यापक कथन-
इसी त्रिभुज का एक कोण समकोण होता है एवं बचे हुए दो पूर्ण न्यून कोण होते हैं। समकोण का अर्थ 90 डिग्री का कोण होता है।


 

6. अधिक कोण त्रिभुज-
छात्र अध्यापक कथन-
ऐसा त्रिभुज जिसका एक कोण अधिक कोण होता है अथर्थ एक कोण का मान 90 डिग्री से ज्यादा होता है इस प्रकार का त्रिभुज अधिक कोण त्रिभुज कहलाता है।

छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका में उतारेंगे।
त्रिभुज पर लेसन प्लान गणित B.Ed. lesson plan for maths in hindi,ganit ka lesson plan

 

B.Ed. maths lesson plan in hindi pdf download page -4

➤ मूल्यांकन प्रश्न :-

1. तीन भुजाओं से घिरी हुई बंद आकृति को क्या कहते हैं               त्रिभुज/आयत
2. त्रिभुज की तीनो भुजाओं के कोणो का योग सदैव …….. होता है      180/190
3. त्रिभुज के प्रकार कितने होते है
4. समकोण त्रिभुज की परिभाषा लिखों

➤ गृहकार्य :-

  प्रश्न – त्रिभुज के प्रकारो का वर्णन करों ?

पर्यवेक्षक टिप्पणी

हस्ताक्षर पर्यवेक्षक 
➤दोस्तों  इस प्रकार से आप बीएड व BSTC का लेसन प्लान तैयार कर सकते है
➤ आप जिस  टॉपिक का लेसन प्लान चाहते है वह प्रकरण/ टॉपिक हमें कमेंट करें
धन्यवाद ✌

➤ त्रिभुज पर लेसन प्लान की फोटो maths Lesson plan photo on triangle

त्रिभुज पर लेसन प्लान गणित | B.Ed. lesson plan for maths in hindi pdf
B.Ed lesson plan for maths in hindi, ganit ka lesson plan ,tribhuj par lesson plan class 5 6 7 8 9 4
त्रिभुज पर लेसन प्लान गणित | B.Ed. lesson plan for maths in hindi pdf
B.Ed lesson plan for maths in hindi, ganit ka lesson plan ,tribhuj par lesson plan class 5 6 7 8 9 4
त्रिभुज पर लेसन प्लान गणित | B.Ed. lesson plan for maths in hindi pdf

error: Content is protected !!