lesson plan Puri jaankari – b.ed lesson plan in hindi pdf download

 

विषय सूची

b.ed lesson plan in hindi pdf download –  दैनिक पाठ योजना

b.ed lesson plan in hindi pdf download Free & Paid

हेलो नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे Blog Rlk classes में स्वागत है । दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको b.ed lesson plan in hindi pdf download की PDF 📩 फाइल उपलब्ध करवाएंगे । आपको सभी विषयों की पाठ योजनाओं की pdf फाइल का Link नीचे मिल जाएगा वहां पर Click करके आप पीडीएफ को download कर सकते हैं ।

B.Ed Lesson Plan in Hindi PDF Download की तलाश कर रहे शिक्षक-प्रशिक्षुओं के लिए यह प्लेटफॉर्म एक भरोसेमंद और उपयोगी संसाधन है। यहाँ B.Ed पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार किए गए विषय-वार और कक्षा-वार lesson plans सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध कराए गए हैं। प्रत्येक lesson plan में उद्देश्य, शिक्षण विधि, शिक्षण चरण, ब्लैकबोर्ड कार्य एवं मूल्यांकन को शामिल किया गया है, जिससे teaching practice और lesson demonstration आसान हो सके। ये सभी lesson plans PDF format में बिल्कुल Free Download के लिए उपलब्ध हैं, जो B.Ed प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से सहायक हैं।

lesson plan Puri jaankari - b.ed lesson plan in hindi pdf download, b.ed All semester lesson plan pdf

b.ed lesson plan in hindi pdf download

साथ में यह भी बताएंगे की पाठ योजना कैसे बनाते हैं, पाठ योजना बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन सभी के बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे । पाठ योजना से संबंधित जितनी भी महत्वपूर्ण जानकारियां हैं वह आज हम आपको बताने वाले हैं और साथ ही में जितने भी b.ed. Subjects हैं उन सभी की पाठ योजनाओं की pdf फाइल भी आपको उपलब्ध करवाएंगे नीचे आपको लिंक मिल जाएगा वहां पर क्लिक करके आप Lesson Plans की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं

 

एक अच्छी पाठ योजना कैसे बनाएं {How to make best lesson plan}

दोस्तों अध्यापन कार्य करवाने से पहले आप जो Topic पढ़ा रहे हो उसकी आपको एक Path Yojana बनानी होती है एक अच्छी पाठ योजना अध्यापक को teaching कराने में मदद करती है जिससे वह अपने उद्देश्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

अच्छी पाठ योजना बनाने के चरण {Step of Lesson Plan}

एक अच्छी पाठ योजना तैयार करते समय आपकी लगन और बच्चों की क्षमता ओं का ज्ञान होना चाहिए । पाठ योजना के लिए शिक्षक जितना तैयार होगा उतने ही अच्छे से वह पाठ योजना बनाने में आने वाली बाधाओं को दूर कर सकेगा ।

हम आपको कुछ चरण दे रहे हैं जिन को follow करके आप एक अच्छी पाठ योजना तैयार कर सकते हैं।

b.ed lesson plan in hindi pdf download

पाठ योजना के उद्देश्यों को रेखांकित करें-

जब आप उद्देश्यों को रेखांकित करते हैं तब आप कक्षा कक्ष में जाने से पहले आपकी जो शिक्षण पद्धति है उस पर अच्छे से विचार करते हैं सबसे पहले आप ही जांचें कि आप क्या चाहते हैं जिससे कि विद्यार्थी सीखे वह पाठ के अंत में आपसे कुछ पूछ सके ।

कक्षा कक्ष में जाने से पहले आपको इनको जानना जरूरी है –

  • पाठ योजना का प्रकरण क्या है ?
  • आप क्या चाहते हैं जिससे विद्यार्थी सीख सके ?
  • आप जो चाहते हैं उसको विद्यार्थी अच्छे से समझ सके ?
  • पाठ योजना से आप क्या चाहते हैं जो आप ग्रहण कर सके ?
  • किस रणनीति के तहत आप शिक्षण करेंगे ?
  • अगर आपके पास समय कम है तो आप क्या छोड़ सकते हैं ?

शुरुआत का विकास करें-

  • कक्षा में बच्चों में रुचि और विचारों को उपज करने के लिए आपको प्रकरण का परिचय अच्छे ढंग से देना होगा ।
  • सबसे पहले यह पता करे कि बच्चों को को प्रकरण के बारे में क्या मालूम है ?
  • प्रकरण को लेकर उनके क्या विचार है जिससे वह समझ सके ?
  • प्रकरण को बताने के लिए आप क्या करेंगे ?
  • आप बच्चों में रुचि बनाने के लिए वास्तविक जिंदगी के उदाहरण,वीडियोस आदि का प्रयोग कर सकते हैं ।

जो आप पढ़ा रहे हैं उसका स्पष्टीकरण करना

बच्चों का ज्यादा से ज्यादा ध्यान केंद्रित करें और सिखाने की विभिन्न शैलियों का प्रयोग करें । आपकी जो गतिविधियां और उदाहरण हैं उन को समझाने की एक अच्छी योजना बनाएं और साथ ही में समय का भी ध्यान रखें एक समस्या से दूसरी समस्या पर जाने के लिए तैयार रहें और इस प्रकार से अध्ययन करवाएं जिससे बच्चे आसानी से समझ सके ।

बच्चों के स्तर के अनुसार आप थोड़े आगे पीछे हो सकते हैं उसको आपको ध्यान रखना है ।

आप बच्चों को पहले यह बताएं कि आप क्या सीखने वाले हैं जिससे कि उनके लिए आसानी होगी और उन्हें यह याद रहेगा कि उन्होंने क्या सीखा ।

बच्चों ने जो सिखा का उसकी जानकारी लें

बच्चों ने जो सीखा है उसका पता करने के लिए आपको ऐसी गतिविधियां करनी है जिससे कि आपको पता चल सके कि उन्होंने क्या सीखा ।

  • बच्चों की क्षमता के अनुसार गतिविधि करें ।
  • यह पहली बार में संभव नहीं है लेकिन इसके लिए आपको प्रयास करने हैं ।

जांच करना 

बच्चे कितना सीख रहे हैं या नहीं सीख रहे उसके लिए आपको जांच करनी होगी । ऐसे प्रश्नों का निर्माण करें जिनसे आप उनकी जांच कर सके और प्रश्नों को अलग-अलग तरीके से पुछें । अगर बच्चों को समझ में नहीं आता तो उनको दोबारा सिखाएं ।

निष्कर्ष और पूर्वावलोकन करें

  • आपने जो कक्षा में पढ़ाया है उसकी सामग्री देकर और महत्वपूर्ण बिंदुओं को तैयार करें ।
  • आप विद्यार्थियों को कह सकते हैं कि आपने जो सीखा है उसको एक पेपर पर लिखें ।
  • इस प्रकरण के बाद में आपको अगले प्रकरण के बारे में भी थोड़ा बहुत बताना होगा |
  • जिससे बच्चों में रुचि जागृत होगी ।

दूसरा प्लान तैयार रखें (b.ed lesson plan in hindi pdf download)

कभी-कभी ऐसे दिन आते हैं जब आप कुछ भूल जाते हैं और आपको कुछ याद नहीं रहता, कभी-कभी आपकी पूरी क्लास नहीं होगी,और कभी-कभी टेस्ट आगे पीछे हो सकते हैं जिससे कि आपकी जो गतिविधि थी वह नहीं हो पाती । अगर आपके सामने ऐसी स्थिति आती है तो आपको इसके लिए दूसरा प्लान तैयार रखना चाहिए ।

b.ed lesson plan in hindi pdf download

पाठ योजना क्यों तैयार करें

  • शिक्षक को पढ़ाने में अधिक विश्वास होता है।
  • शिक्षक और छात्र दोनों के लिए उपयोगी होती है।
  • पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है।
  • एक अच्छे शिक्षण के लिए प्रभावशाली होती है।
  • विषय को सरल बना देती है।
  • भविष्य में जब पाठ योजना तैयार करते हैं तो उसके लिए उपयोगी होती है।

b.ed lesson plan in hindi pdf download Class 1 to 12th

LESSON PLAN Download link

Civics Lesson Plan Download
Hindi Lesson Plan pdf Download
Social Studies Lesson Plan Download
Maths Lesson Plan Download
History Lesson Plan Download
Biology lesson Plan Download
Chemistry lesson plan Download
Physics Lesson Plan Download
D.EL.ed Lesson plan (1 to 5) Download
Geography Lesson Plan Download
Computer Lesson plan Download
English Lesson Plan  Download

 

b.ed lesson plan in hindi pdf download लिंक

निष्कर्ष रूप में, यदि आप B.Ed Lesson Plan in Hindi PDF Download करना चाहते हैं और syllabus-based, स्पष्ट एवं परीक्षा-उपयोगी सामग्री की तलाश में हैं, तो यह वेबसाइट आपके लिए एक आदर्श मंच है। यहाँ उपलब्ध lesson plans न केवल शिक्षण अभ्यास को बेहतर बनाते हैं, बल्कि शिक्षक-प्रशिक्षुओं में आत्मविश्वास और विषय-स्पष्टता भी विकसित करते हैं। नियमित रूप से अपडेट होने वाली शिक्षण सामग्री, सरल प्रस्तुतीकरण और मुफ्त PDF सुविधा इसे B.Ed विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बनाती है। सही lesson plan के साथ प्रभावी शिक्षण की ओर यह एक मजबूत कदम है।


हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें : अभी करें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के लिए यहां क्लिक करें :  अभी करें

🔸 FAQs-

B.Ed lesson plan in Hindi PDF download कहाँ से करें?

आप इस वेबसाइट से विषय-वार और कक्षा-वार B.Ed lesson plan in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या ये lesson plans B.Ed syllabus के अनुसार हैं?

हाँ, सभी lesson plans नवीनतम B.Ed syllabus और teaching practice requirements के अनुसार तैयार किए गए हैं।

क्या ये lesson plans प्रथम और द्वितीय वर्ष दोनों के लिए हैं?

हाँ, यहाँ उपलब्ध lesson plans B.Ed प्रथम एवं द्वितीय वर्ष दोनों के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी हैं।

क्या lesson plans teaching practice में मान्य हैं?

जी हाँ, ये lesson plans teaching practice, lesson demonstration और internal assessment के लिए उपयुक्त हैं।

क्या सभी B.Ed lesson plans मुफ्त हैं?

हाँ, इस वेबसाइट पर उपलब्ध अधिकांश B.Ed lesson plan PDFs free download के लिए दिए गए हैं।


🌟बीएड सम्बन्धी और भी देखें –

Leave a Comment

error: Content is protected !!