Lesson Plan for Class 6 in Hindi – Maharana Pratap | Social Science PDF

कक्षा 6 के विद्यार्थियों के लिए इतिहास विषय में महाराणा प्रताप एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक पाठ है। इस अध्याय के माध्यम से छात्रों को वीरता, स्वाभिमान और देशभक्ति जैसे मूल्यों की समझ मिलती है। Lesson Plan for Class 6 in Hindi – Maharana Pratap शिक्षकों को पाठ को क्रमबद्ध, उद्देश्यपूर्ण और प्रभावी ढंग से पढ़ाने में सहायता करता है।


यह lesson plan नवीन पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें शिक्षण उद्देश्य, पूर्व ज्ञान, प्रस्तुतीकरण, प्रश्नोत्तर, गतिविधियाँ और मूल्यांकन शामिल हैं। यह lesson plan विशेष रूप से B.Ed और D.El.Ed प्रशिक्षुओं के लिए teaching practice एवं परीक्षा की तैयारी में उपयोगी है। सरल हिंदी भाषा और कक्षा स्तर के अनुरूप सामग्री होने के कारण शिक्षक इसे आसानी से कक्षा शिक्षण में प्रयोग कर सकते हैं।

Lesson Plan for Class 6 in Hindi – Maharana Pratap | Social Science PDF
Lesson Plan for Class 6 in Hindi – Maharana Pratap | Social Science PDF

Lesson Plan for Class 6 in Hindi

महाराणा प्रताप पाठ योजना

विद्यालय का नाम: ___________ दिनांक:
प्रशिक्षु छात्र अध्यापक का नाम: दिवस:
कक्षा: छठी (6th) कालांश: प्रथम
विषय: सामाजिक अध्ययन समयावधि: 35 मिनट
उपविषय: इतिहास छात्र संख्या:
प्रकरण: महाराणा प्रताप औसत आयु: 11 से 12 वर्ष
उपस्थित छात्र संख्या: अनुपस्थित छात्र संख्या:

शिक्षण सहायक सामग्री: टेक्टाइल घोड़ा, हाथी, तलवार, भाला

शिक्षण विधि: व्याख्यान विधि, स्पर्श विधि

• सामान्य उद्देश्य:

  1. छात्रों में ‘सामाजिक अध्ययन’ विषय के प्रति रुचि उत्पन्न करना।
  2. छात्रों में ‘राष्ट्र प्रेम’ की भावना का विकास करना।
  3. छात्रों में ‘सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक’ विरासत की समझ विकसित करना।
  4. छात्रों में ‘अच्छे नागरिक’ के गुण विकसित करना।
  5. छात्रों में त्याग व सेवा की भावना का विकास करना।

Lesson Plan for Class 6 in Hindi

• विशिष्ट उद्देश्य:

  • ज्ञानात्मक उद्देश्य: छात्रों के द्वारा उस समय के कालक्रम व परिस्थितियों का विश्लेषण किया जा सकेगा।
  • बोधात्मक उद्देश्य: छात्र महाराणा प्रताप और अकबर के चरित्र की तुलना कर सकेंगे।

Lesson Plan for Class 6 in Hindi

• अनुप्रयोगात्मक उद्देश्य:

  • छात्रों द्वारा दैनिक जीवन में दृढ़ निश्चय और संकल्प की भावना का प्रयोग होगा।
  • छात्रों में संघर्ष व लक्ष्य पर अडिग रहने की भावना का विकास होगा।

Lesson Plan for Class 6 in Hindi

पूर्व ज्ञान: छात्रों को देश के विभिन्न क्रांतिकारियों व महान राजाओं की जानकारी है।

प्रस्तावना:

क्र. सं. छात्राध्यापक क्रिया छात्र क्रिया
1 बच्चों हमारे देश का नाम क्या है? हमारे देश का नाम भारत है।
2 भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों व राजाओं के नाम बताओ? भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस, शिवाजी, लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप आदि।
3 महाराणा प्रताप के बारे में आप क्या जानते हैं? (समस्यात्मक प्रश्न)

उद्देश्य कथन:

छात्रों आज हम मेवाड़ के महान राजा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक अध्ययन करेंगे।

प्रस्तुतीकरण: Lesson Plan for Class 6 in Hindi

शिक्षण-बिन्दु छात्राध्यापक क्रिया छात्र क्रिया
महाराणा प्रताप का जीवन परिचय भारत के राजस्थान में मेवाड़ रियासत में राणा उदय सिंह के यहाँ महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 ई. को कुंभलगढ़ किले में हुआ। इनकी माता का नाम जयवंता बाई था। ये 1572 में मेवाड़ के राजा बने। इन्होंने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की। इनका प्रसिद्ध युद्ध दिवेर का युद्ध (1582) है। छात्र ध्यान पूर्वक सुन रहे हैं।
शिक्षण बिन्दु छात्राध्यापक क्रिया छात्र क्रिया
सस्वर वाचन इनके घोड़े का नाम चेतक तथा प्रसिद्ध हाथी का नाम ‘राम प्रसाद’ था। महाराणा प्रताप 81 किलो का भाला और 72 किलो का कवच पहनते थे। इनकी मृत्यु 19 जनवरी 1597 को चावंड, उदयपुर में हुई। छात्र ध्यान पूर्वक सुन रहे हैं।
शिक्षण बिन्दु छात्राध्यापक क्रिया छात्र क्रिया
बोध प्रश्न:
  • प्रश्न: महाराणा प्रताप का जन्म कब हुआ था?
  • प्रश्न: महाराणा प्रताप के घोड़े का नाम क्या था?
  • प्रश्न: महाराणा प्रताप की माता का नाम क्या था?
(उत्तर: 9 मई 1540)(उत्तर: चेतक)

(उत्तर: जयवंता बाई)

शिक्षण बिन्दु छात्राध्यापक क्रिया छात्र क्रिया
हल्दी घाटी का युद्ध: स्पष्टीकरण: हल्दी घाटी का युद्ध 1576 ई. में मेवाड़ के महाराणा प्रताप तथा अकबर की सेना के प्रमुख मान सिंह प्रथम के बीच लड़ा गया था। छात्र ध्यान पूर्वक सुन रहे हैं।

मूल्यांकन प्रश्न:

  1. महाराणा प्रताप के पिता का क्या नाम था?
  2. महाराणा प्रताप की राजधानी क्या थी?
  3. महाराणा प्रताप ने किस भील सेनापति को ‘राणा’ की उपाधि प्रदान की?
  4. महाराणा प्रताप ने किस मुगल सेनापति को घोड़े समेत तलवार से काट डाला था?
  5. महाराणा प्रताप ने दिवेर का युद्ध कब जीता था?

Lesson Plan for Class 6 in Hindi

गृहकार्य:

छात्र कल ‘महाराणा प्रताप’ के जीवन पर संक्षिप्त निबंध लिखकर लाएंगे।

error: Content is protected !!